बिहार :- मोकामा विधानसभा क्षेत्र गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर अचानक हमला हो गया। इस वारदात में राजद नेता और पीयूष के करीबी सहयोगी दुलारचंद यादव की गोली लगने से मौत हो गई। घटना घोसवरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां कथित तौर पर बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों के साथ झड़प के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों काफिलों के सामने आने पर तनाव उत्पन्न हुआ और अनंत सिंह समर्थकों ने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला बोल दिया। इसी दौरान चली गोली दुलारचंद यादव को लगी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर जांच शुरू की गई है। एएसपी बाढ़, ग्रामीण एसपी और एसएसपी पटना ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
दुलारचंद यादव कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगियों में गिने जाते थे और मोकामा टाल इलाके में उनकी मजबूत पकड़ थी। हाल के वर्षों में वे जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में सक्रिय थे, हालांकि उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता नहीं ली थी।