बिहार सरकार के लापरवाही के कारण पूरा बिहार कोरोना के चपेट में आने वाला है कोरोना से संक्रमित होने वाला है फिर भी बिहार सरकार और इसकी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के दातापुर पंचायत के मुखिया ने बताया कि गांव के सुमित कुमार पिता श्री कृष्ण मोहन सिंह कुछ दिन पहले बाहर से आए थे. उनकी तबीयत नाजुक है उनको बुखार हो रहा है गले में दर्द भी है और कुछ बोलने में असमर्थ है. सुमित कुमार का परिवार 3 दिन से कमरे में बंद है. पैसा के अभाव में हॉस्पिटल नहीं जा रहा है. गांव के मुखिया ने जब बिहार के स्वास्थ्य विभाग को बताया तो स्वास्थ्य विभाग कान बंद सुना और कुछ भी नहीं किया. उस गांव में करीब 100 के करीब ऐसे मजदूर हैं जो कि तीन-चार दिन में दूसरे प्रदेश से आए हुए हैं कुछ ऐसे मजदूर भी हैं जो विदेश की यात्रा से वापस आए. गांव में कुछ मजदूर की तबीयत बहुत ही खराब है लेकिन बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही है गांव के मुखिया ने बताया कि कम से कम जो मजदूर बाहर से आए हुए हैं उनका एक बार कोरोना का टेस्ट हो जाता हो पॉजिटिव है नेगेटिव. गांव के मुखिया ने बताया कि 100 मजदूरों में से कम से कम 10 मजदूर ऐसे हैं जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है और एक कोरोना पॉजिटिव होंगे इनकी टेस्टिंग नहीं कराई जाती है तो पूरा गांव पूरा बिहार कोरोना संक्रमित हो जाएगा और हम सब खत्म हो जाएंगे मुखिया की बात सुनने वाला कोई भी नहीं है.
जब हमारे रिपोर्टर ने मुजफ्फरपुर डीएम को फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है कोरोना हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो वहां से कोई भी जवाब नहीं मिला पूरी तरह से बिहार सरकार कोरोना के लिए जागरूक नहीं है इस तरह की गलती करना ही पूरी बिहार हिंदुस्तान और पूरी दुनिया को बर्बाद कर देगा.