बिहार के मुजफ्फरपूर के सरमस्तपुर के सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर लापता हत्या की आशंका

सीसीएल गिरिडीह कोलीवरी के सुरक्षा इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह जिनकी उम्र 55 साल थी। सोमवार रात से अपनी बाइक के साथ रहस्यमई तरीके से गायब हो गए।

छानबीन के क्रम में बनियाडीह डंप यार्ड के पास पहाड़ी के नीचे उनका चप्पल, उनका रुमाल और एक चाकू भी बरामद हुआ। इससे यह आशंका भी जताया जा रहा है की कहीं भोला सिंह को मार तो नहीं दिया गया।

सोमवार की रात को जब भोला सिंह मुफस्सिल पुलिस स्टेशन से वापस घर आए और वापस पुलिस स्टेशन से 9:00 बजे फोन आने पर वह वहां गए। थाने में कार्य के निष्पादन के बाद भोला सिंह अपने बाइक से सीसीएल कर्मचारी कॉलोनी की तरफ रवाना हुए। उसके बाद वह हरि बल्लभ सिंह से मिले तथा दोनों साथ में घर की तरफ निकले। बाद में पता चला कि भोला सिंह अपने बाईक के साथ लापता हो गए।

रात भर जब भोला सिंह घर वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी परेशान हो गई। और उन्होंने इसकी सूचना विभाग के सारे अधिकारियों को दिया तथा सीसीएल के अन्य कर्मचारियों को भी दिया।  उसके बाद  मामले में  प्राथमिकी दर्ज किया गया। मामले में सूचना विभाग तथा सीसीएल के सारे कर्मचारी जांच में जुट गए हैं।

जीत वाहन उराव के एसडीपीओ ने कहा कि मामले का जल्द ही निपटारा कर लिया जाएगा। एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ उड़ाओ इस मामले की जांच कर रहे है तथा मामले में साक्ष्य को एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply