सबसे तेजी से बढ़ रही बिहार की जनसंख्या

Apna news। भारत के जिन राज्यों में शिक्षा सुधार रही हैं तथा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही है वहां की जनसंख्या घट रही है परंतु पिछड़े राज्यों की स्थिति में अगले 20 सालों के बाद अधिक सुधार होने के आसार नहीं दिख रहे हैं एक अनुमान के अनुसार 2041 में बिहार की आबादी में सबसे ज्यादा प्रतिशत की वृद्धि होगी तब बिहार महाराष्ट्र को पीछे छोड़ जनसंख्या के हिसाब से देश का दूसरा बड़ा राज्य बन जाएगा। जबकि अभी बिहार का नंबर यूपी और महाराष्ट्र के बाद तीसरा है।
हाल ही में संसद में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जनसंख्या रोकने के लिए अच्छा कार्य करने वाले राज्य में आबादी घट रही है लेकिन बिहार , यूपी,झारखंड तथा मध्य प्रदेश की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। जबकि आंध्र प्रदेश,दिल्ली,हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक, केरल , तमिलनाडु, पंजाब,तेलंगाना, महाराष्ट्र और यहां तक कि पश्चिम बंगाल की आबादी की रफ्तार कम हो जाएगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार 2021- 41 के दौरान बिहार की आबादी में 24.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी। और बिहार की जनसंख्या 15 करोड़ पार कर जाएगी। इस अवधि के दौरान झारखंड में 18.8 प्रतिशत की तेजी से आबादी बढ़ेगी और वह 4.6 करोड़ तक पहुंच जाएगी एक रिपोर्ट के अनुसार 2021- 41 के बीच देश में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी जबकि यूपी में 17.3,राजस्थान में 17.8, मध्य प्रदेश में 15% की आबादी बढ़ेगी भारत में कुल 9 राज्य में आबादी तेजी से बढ़ेगी। आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण राज्य में आबादी में कुछ मामूली वृद्धि होने की संभावना हैं। 2021 – 41 के बीच तमिलनाडु की जनसंख्या सबसे कम 2 प्रतिशत बढ़ेगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply