बिहार: मैट्रिक परीक्षा की डेट का ऐलान- 21 से 28 फरवरी तक होगी।

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2018 की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की तारीख तय कर दी है। परीक्षा की तारीख 21-28 फरवरी तक रखी जाएगी। मार्च के शुरुवात में होली होने की वजह से परीक्षा फरवरी महीने में होने जा रही है। साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फ़रवरी से ली जाएगी।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जाएगी ।

अंग्रेजी, गणित, मातृभाषा, द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक और द्वितीय पाली 2 बजे से 5.15 तक ली जायेगी। सामाजिक विज्ञान, विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बे से 12.15 तक ली जायेगी। 2 बजे से 4.45 तक द्वितीय पाली ली जायेगी। इंटर की तर्ज पर मैट्रिक परीक्षा का प्रैक्टिकल पेपर भी थ्योरी पेपर के पहले ही होगा। 22 से 24 जनवरी तक प्रैक्टिकल की परीक्षा रहेगी। एवं प्रैक्टिकल की परीक्षा के दौरान होम सेंटर नहीं रखा गया है।

मैट्रिक परीक्षा 2018 का कार्यक्रम:
21 फरवरी   – अंग्रेजी
22 फरवरी   – सामाजिक विज्ञान
23 फरवरी   – विज्ञान
24 फरवरी   – गणित
26 फरवरी   – मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बंगला और मैथिली)
27 फरवरी   – द्वितीय भारतीय भाषा (भोजपुरी)
28 फरवरी   – ऑप्शनल विषय

इस बार फरवरी में परीक्ष जल्द होने की वजह से रिजल्ट भी जल्द ही आ जाएगा।
 

About The Author

Related posts

Leave a Reply