आपको बताते चलें कि बिहार यूनिवर्सिटी का विद्यार्थियों के प्रति बहुत ही बुरा बर्ताव को रहा है बिहार यूनिवर्सिटी का परीक्षा आयोजन करवाने का कोई भी तरीका नहीं है कोई भी काम समय पर नहीं होता है नहीं परीक्षा की तिथि समय निकल पाती है और ना ही परीक्षा समय पर हो पाता है यहां तक विद्यार्थियों का पंजीकरण भी समय पर नहीं हो पाता है 2 साल की डिग्री मिलने में विद्यार्थियों को 3 साल से अधिक लग जाते हैं फिर भी उनको डिग्री नहीं मिल पाता है. इसके कारण विद्यार्थी का कीमती समय बर्बाद हो रहा है सरकार भी इस व्यवस्था को सही करने में नहीं लगी हुई है विद्यार्थियों को सरकारी जॉब में अप्लाई करने का समय नहीं मिल रहा है.
अंत में बिहार के विद्यार्थियों को आगे आना पड़ रहा है. बिहार यूनिवर्सिटी काफी समय से इसी तरह काम कर रही है यहां पर विद्यार्थियों का सुनने वाला कोई भी नहीं है. इसी के सिलसिले में मिथिला स्टूडेंट युनियन 21 जनवरी छात्र प्रदर्शन करने जा रहा है इस प्रदर्शन में काफी से काफी संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. यह प्रदर्शन मुजफ्फरपुर के आम गोला के पास होने जा रहा है अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी इस प्रदर्शन में भाग ले और शिक्षा व्यवस्था को सही करें.
मिथिला स्टूडेंट युनियन 21 जनवरी को आप तमाम छात्र के हित के लिए सत्र मे अनियमिता सहित 11 सुत्रीय माँग को ले कर विशाल छात्र प्रदर्शन करने जा रही हैं जो आमगोला ओरिन्ट क्लब से शुरु हो कर अघोरिया बाजार – एल एस कॉलेज होते हुए बिहार यूनिवर्सिटी पहुचेगी आप तमाम छात्र- छात्राएं अपने अधिकार के लिए जरुर इस आंदोलन का हिस्सा बने ताकि आपका अपना और अपनो 3 साल की डिग्री 3 साल मे मिल सके
जिससे आपका किमती 2 साल बर्बाद होने से बच सके.
यह खबर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्य अभिषेक कुमार ने दिया है