वैश्विक महामारी कोराना वायरस के इलाज में काम आने वाली दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर भारत सरकार ने रोक लगा रखा था।ये दवा कोरोना वायरस के इलाज में कारगर मानी जाती हैं जिसकी मांग दुनिया के कई देशों कर रहे थे।इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में मददगार साबित हो रही मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई कर ने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र को इस संबंध में एक चिट्टी लिखा जिसमें भारत ब्राजील के बीच दोस्ती और मदद का जिक्र करते हुए ब्राजीली राष्ट्रपति ने लिखा की ‘कोरोना वायरस महामारी के समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद किया है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था.
यह भी पढ़े:कोरोना पाँजिटिव गर्भवती महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म,पति इसी अस्पताल में डांक्टर
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा मिलने पर ट्रंप ने मोदी को कहा शानदार और मददगार नेता:
अमेरिका में कोरोना वायरस ने कोहरा मचा रखा हैं अनेक शहर इस महामारी की चपेट में हैं। अबतक प्राप्त आँकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार गई हैं जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3.6 लाख तक पहुच गया हैं।इस तरह बड़े ताददत में संक्रमित हो रहे लोगों के इलाज के लिए अमेरिका के पास दवा और मेडिकल सामग्री की कमी हो गई थी।जिसके चलते डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के इलाज में काम आने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मांग भारत से की। अमेरिका को दवा का निर्यात करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशा करते हुए कहा कि वाक्ई शानदार और मददगार नेता है।
अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अपनी जरूरत के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई के निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन पीएम मोदी सही हैं, उन्होंने मदद की.’