बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह ने सुशांत आत्महत्या कांड की जांच CBI से कराने की मांग

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग तेज हो गई है. बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह ने अब इसकी मांग की है. जय कुमार सिंह ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और सीबीआई जांच की अनुशंसा करेंगे.

जय कुमार सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की कोई मदद नहीं कर रही है. हम मुंबई पुलिस से आग्रह करते हैं कि वह सुशांत केस में पटना पुलिस का सहयोग करे. मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाएंगे.जय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए जिस हद तक जाना पड़ेगा बिहार सरकार वो करेगी.

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा सुशांत मामले की जांच सीबीआई से न करवाने की बात को लेकर जय कुमार सिंह ने कहा कि पटना पुलिस अगर अपनी रिपोर्ट में यह कहती है कि मुंबई पुलिस से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है तो फिर नीतीश कुमार इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करेंगे.

जय कुमार ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के आग्रह के बावजूद भी महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करती है तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे मुद्दे पर बातकर सीबीआई जांच करवाने के लिए कहेंगे.

About The Author

Related posts

Leave a Reply