छात्रा को जब पता चला की अंकुर इंजीनियर नहीं हैं और वह एक आपराधी प्रवृत्ति का है तो छात्रा उससे दूरी बनाने लगी। इस बात से अंकुर चिड़ गया और घर पहुंच कर युवती को धमकी देने लगा की तुमारे पिता की हत्या और वीडियो वायरल कर दुंगा। इस बात से छात्रा परेशान हो गई थी।छात्रा ने जब इस बात की शिकायत पुलिस में की तो पुलिस हरकत में आई। और सादे कपड़े में युवती के घर पर नजर रखने लगी।  इसी दौरान आरोपित अंकुर प्रताप सिंह और उसका दोस्त अमर कुमार और जीवन यादव वहां पहुंचकर छात्रा को धमकी देने लगे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल फेज दिया।