कोरोना वायरस दुनिया भर में एक खतरनाक महामारी का रुप ले चुका हैं।चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ ये वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका हैं।भारत भी इसकी चपेट में आ चुका हैं और देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं,इसे रोकने के लिए सरकार ने 21 दिन का लांकडाउन कर दिया हैं।जरुरी और आपात सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद हैं।
देश में बढ़ रहे करोना वायरस के मामले में राजस्थान प्रदेश भी पीछे नहीं हैं। यहा भी दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।राज्य का भीलवाड़ा, झुंझुंनु और जयपुर जिला सबसे ज्यादा कोरोना कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं।इन जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोेना वायरस राज्य सरकार की नींद हराम कर दिया हैं।जितनी तेजी से कोरोना वायरस का कहर जारी हैं उतनी ही तेजी से इस वायरस की कमर तोड़ने में राज्य का पुरा स्वास्थ्य विभाग जी जान से जुटा हुआ हैं।
राजस्थान में गुरुवार को 9 कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।इसमें जयपुर के रामगंज से 7,जोधपुर से एक और झुंझुनु से एक मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि जयपुर के रामगंज में एक व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव पाया गया था।उसके बाद उसे के संपर्क में आने से 17 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं ।इस तरह जयपुर में पाँजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई हैं जबकि अकेले रामगंज क्षेत्र में 33 पाँजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना के अबतक 129 मामले आए हैं. झुंझनु का संक्रमित शख्स तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं।