बिहार में बढ़ रहा हैं कोरोना संक्रमण 3 जिलों में 4 नए केस,कुल सख्या बढ़कर 546

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।इसी के साथ राज्यों में भी कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ना जारी हैं।बिहार में भी कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।गुरुवार को बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 4 नये केस मिले ने से कुल सक्रमितों की संख्या 542 से बढ़कर 546 हो गई हैं।

और पढ़े:बिहार के गया जिले में पिस्टल से फायरिंग चार लोग चख्मी,एक की मौके पर मौत

बिहार के रोहतास जिला के सासाराम से एक 56 साल की महिला ,70 साल का पुरुष कोरोना पाँजिटिव पाया गया हैं। वहीं औरंगाबाद के मड़नपुर में 31 साल का पुरुष और जहानाबाद के भारथु में एक 32 साल का पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़े:कोटा से 1150 छात्रों और बंगलुरु से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची दानापुर

दो दिनों में 13 नए केस

बिहार में कोरोना की बात करें तो पिछले दो दिनों में सिर्फ 13 नए केस सामने आये हैं, बिहार में कोरोना बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 200 पार हो चुका है जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. कोरोना से मरने वाले मरीजों में मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी और सीतामढ़ी में एक-एक मरीज शामिल हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply