बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 400 के पार पहुंचा आंकड़ा,13 जिले रेड जोन में

Medical and Health Officer issued special guidelines to prevent corona infection in rural areas of Rajasthan

देश का बिहार राज्य जहां शुरु में कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में कम देखा जा रहा था लेकिन बिते दिनों में कोरोना का संक्रमण राज्य में तेजी से पांव पसारता हैं।राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया हैं। बीते पांच दिनों के दौरान ही संक्रमण दोगुना से अधिक हो गया। बुधवार को अभी तक मिले सभी 37 मामलों में 14 बक्‍सर के, पांच पश्चिम चंपारण के, चार दरभंगा के तथा दो-दो पटना, भोजपुर, बेगूसराय, व रोहतास के हैं। वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी व राहतास से भी एक-एक मामले मिले।

और पढ़े:देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 934 और संक्रमितों की कुल सख्या 29 हजार के पार,जानिए राज्यों का हाल

कोरोना का प्रसार नये इलाकों में देखा जा रहा हैं बुधवार को पश्चिम चंपारण में तो मंगलवार को मंगलवार को अररिया, सीतामढ़ी व शेखपुरा में दस्‍तक दी। इसके साथ कोरोना बिहार के 29 जिलों में पहुंच चुका है। इनमें 13 जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं। सोमवार को एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक 56 मामले सामने आए थे। साथ ही कोरोना ने तीन नए जिलों मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया में भी एंट्री की थी।

यह भी पढ़े:कोरोना वायरस के 6 और आये नये लक्षण,इसे न करें नजरअंदाज

राज्‍य के 13 जिले रेड जोन में

बिहार के 28 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है। इनमें 13 जिले मुंगेर, पटना, नालंदा, सीवान, बक्सर, बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, कैमूर, नवादा,  रोहतास और सारण रेड जोन में हैंं। ये वैसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी संख्‍या में मिले हैं। इसके अलावा बक्सर, गोपालगंज और कैमूर में भी लगातार नए मामले मिल रहे हैं।

टॉप पर मुंगेर

बिहार में कोरोना के सर्वाधिक 92 मामले मुंगेर में मिले हैं। 42 मामलों के साथ पटना दूसरे स्‍थान पर है। कोरोना संक्रमण में तीसरे स्‍थान पर 40 मामलों के साथ बक्सर तो चौथे स्‍थान पर 35 मामलों के साथ नालंदा है। रोहतास में 34, सिवान में 30 मामले मिले हैं। कोरोना प्रभावित अन्‍य जिलों में कैमूर (18) व गोपालगंज (18) में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें सिवान को छोड़ दें तो लगातार नए मरीज मिले हैं।

detail

About The Author

Related posts

Leave a Reply