जोधपुर,भरतपुर व कोटा में कोरोना केस में तेजी,बढ़ाने वाली हैं सरकार की चिंता

राजस्थान में सरकार कोरोना को लेकर अच्छा काम कर रही हैं,कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने उपर से नीचे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस काम में लगा रखा हैं चिकित्सा विभाग के सभी डाँक्टर ,नर्स,आशा सहयोगी घर-घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग और जांच कर रिपोट निरंतर दे रही हैं, कोई भी संदिग्ध मिल रहा है तो उसे तुरंत जांच और आइसोेलेट करने की सलाह दे रही हैं।डाँक्टर भी कोरोना के जंग को जितने में दिन-रात लगे हुए।जहा भी कोरोना पाँजिटिव मरीज मिलने की सूचना मिल रहा हैं तो ये लोग बिना समय गवाये तुरंत वहा पहुंच करउसे भर्ती कराने का प्रयास करते है ताकि उसका जल्दी से जल्दी इलाज किया जा सके।वही कोरोना प्रभावित इलाका जो कोरोन हाँटस्पाँट घोषित किया गया हैं वहा कर्फ्यू लगाकर उस एरिया को पूरी तरह सील कर दिया जा रहा है कि कोई कोरोनासंक्रमित व्यक्ति अन्य एरिया में नहीं जा सके।इसके लिए पुलिस बल का भारी इंतजाम किया गया हैं।इन सब के बाउजुद राज्य में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं।कहा गलती हो रही इस बात का पता लगा कर उसको सुधारने की जरुरत हैं तभी राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता हैं।

और पढ़े:राजस्थान में 1500 के पार पहुंचा कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या,आज 2 ने तोड़ा दम

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 83 नये मामले सामने आये हैं।इसी के साथ यहा कोरोना कुल पाँजिटिव की संख्या 1,659 हो गई है और 25 लोगों की मौत हुई हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। भीलवाड़ा में मंगलवार सुबह 4 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पिछले दिनों कोरोना मुक्त हुए भीलवाड़ा में 4 नए पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आया चिकित्सा विभाग ने एक बार फिर सर्वे शुरू किया है। पूर्व में भीलवाड़ा में 28 पॉजिटिव केस मिले थे, इनमें से 2 की मौत हुई थी और 26 पूरी तरह स्वस्थ हो गया थे। प्रदेश के 33 में से 26 जिलों में संक्रमण की चपेट में हैं।

यह भी पढ़े:तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद ने जारी किया आँडियो संदेश,कहा प्रशासन का सहयोग, बीमारी की जांच और इलाज जरुरी

जोधपुर,भरतपुर व कोटा में सरकार की बढ़ी चिंता:

भीलवाड़ा के कोरोना फ्री होने के बाद भरतपुर,टोंक,जोधपुर,कोटा व नागौर सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं । इन जिलों के दो दर्जन इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। भरतपुर जिले के मेवात इलाके में कोरोना पॉजिटिव केस बड़ी संख्या में मिले हैं । जिले के 102 केस में से 81 मेवात इलाके के हैं । इनमें से बयान के कसाईपाड़ा में 51 पॉजिटिव केस मिले हैं।

जोधपुर में 260,कोटा में 106 व टोंक में 95 पॉजिटिव केस मिले हैं । इनमें से अधिकांश लोग जमातियों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर में सोमवार को फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाला संक्रमित मिला,यहां कुल संक्रमितों की संख्या 34 हो गई । अलवर में 7,बांसवाड़ा में 61,बीकानेर में 37,चूरू में 14,दौसा में 13,धौलपुर व बाड़मेर में 1-1,जैसलमेर में 32,झुंझुनूं में 39,हनुमानगढ़ व करौली में 3-3,पाली,सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2,उदयपुर में 4,नागौर में 59,झालावाड़ में 20 सवाईमाधोपुर में 5 पॉजिटिव केस मिले हैं । भीलवाड़ा में सभी 28 पॉजिटिव उपचार के बाद नेगेटिव हो चुके हैं । ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 60 लोग पॉजिटिव मिले हैं,इन्हे जोधपुर व जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रखा गया है ।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply