आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे उच्चतम स्कोर बना है जो कि 397 रन का है। आज का मुकाबला इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान था। इयोन मोरगन अपने 140 रन की शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को इस विशाल स्कोर पर पहुंचाया।इससे पहले अफगानिस्तान 4 मैच खेल चुके हैं पर उसको अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं हुई है। और जहां बाकी टीमों को बारिश के कारण 1 पॉइंट बोनस मिला, इस लिहाज से देखा जाए तो एक बोनस भी उनको नहीं मिल पाया।
उस टीम को छोड़कर बाकी लगभग सारी टीम को बारिश के कारण 1 पॉइंट या 2 पॉइंट मिल चुके हैं पर अफगानिस्तान को इस वर्ल्ड कप में एक भी नहीं मिला पाया और ना ही बारिश के कारण। अफगानिस्तान की नजरीए से देखा जाए तो इतिहास में आज का दिन काफी बुरा होगा। अफगानिस्तान अपने जवाबी पारी में 40 रन बनाने के लिए 1 विकेट खो चुका है खो चुका है।
आज का यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया। इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी मैनचेस्टर में ही हुआ था। हालांकि देखा जाए तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इतिहास कोई पुराना नहीं है। वह नई नई बनी एक क्रिकेट टीम है जो अपना पहला या दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहा है। इससे पहले वह टेस्ट टीम भी नहीं है फिर भी अफगानिस्तान के पास राशिद खान जैसे बॉलर है और इन्हीं कुछ फ्लेयरों के कारण अफगानिस्तान बहुत ही जल्दी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपना एक छाप छोड़ गया है।
चूकिं आज राशिद खान कुछ खास नहीं कर पाए इस वजह से ही इंग्लैंड इतना बड़ा इतना विशाल स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ खड़ा कर लिया है। अगर इस विश्व कप के मुकाबले में अफगानिस्तान कोई जीत हासिल नहीं कर पा रहा है तो मनोवैज्ञानिक तरीके से भी अफगानिस्तान का हार होगा। प्लेयरओं का दिल टूट जाएगा, हौसला कम होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो कम से कम अफगानिस्तान को एक या एक से अधिक जीत हासिल करनी ही होगी