बिहार के लखीसराय के हलसी गांव में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे 8 लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया।दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में हो रहा है। हलसी गांव के दुखी मांझी की पुत्री के शादी के लिए बरात गांव आई थी जहां सड़क किनारे डीजे के धुन पर नाच रहे लोगों को लापरवाह ट्रक चालक ने कुचल दिया।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है ,पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर घंटों जाम किया।