दिल्ली में लाल किला के पास धमाका: इलाके में दहशत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था सोमवार शाम उस वक्त हिल गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर पास खड़ी दो और गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। घटना के कारण लाजपत राय बाजार क्षेत्र में भी आग फैल गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया। फिलहाल छानबीन जारी है और पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।