अपरधियों के बुलंद होशले, बैंक को बनाया निशाना

मुजफ्फपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के  कमतौल गांव में स्थित एक ग्रामिण बैंक को लुटेरों ने लुट को अंजाम दिया । लूट की सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना पर पहुंचे । और लूटे गये ग्रामिण बैंक का  निरीक्षण किया और बैंक में कार्यरत कर्मचारियों से पुछताछ  कर घटना की जानकारी ली।  डीएसपी  से पुछने पर यह नहीं बताय की  बैंक में चोरी के दिन कितनी राशि बैक में थी और कितनी राशि को चोरों ने लुट कर ले गये तो उन्होंने  कहा की यह सब जांच करने  से ही पता चल पायेगा।  

उन्होंने बहा मौजुद लोगों को बताया की  पुलिस जल्द से जल्द  लूटेरों को गिरफ्फतार  कर लेगी।

इस संबंध में पुलिस जगह -जगह  तलासी अभियान और बैंक के आसपास रहने वाले लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी  जुटा रही है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस पुरी जी जा न से जुटी हुई हैं। आशा की जा रही हैं की  बैंक लूटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।