मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर ज्ञानलोक मोहल्ले में सात जनवरी को सेवानिवृत्त सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु देवी की हत्या के मामले को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुख्य हत्यारे समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इस हत्या कांड में हाई प्रोफाइल लोगों के हाथ होने की शंका की गई हैं।इस बात का खुलासा गिरफ्तार बदमाशों स पुछताछ करने के बाद ही पता चल सकेगा। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।और पढे़:किशोरी से शादी के लिए अपहरण,नदी में मिलीअचेतपुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरा ज्ञानलोक मोहल्ले में सात जनवरी को सेवानिवृत्त सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु देवी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कहा कि मुख्य हत्यारा जो दो माह पूर्व ही जेल से रिहा हो कर आया था ये अपराधी आये दिन आस पास के इलाकों में लूटपाट करता रहता हैं।इस अपराधी को ही सेवानिवृत्त एआइजीआर दंपती की हत्या की सुपारी मिली थी।इस अपराधी ने अपने तीन अन्य साथियों को इस हत्या कांड में शामिल कर इस घटना को अंजाम दिया था।पुलिस वाट्सएप चैटिंग से इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वाट्स्एप चैटिंग को जब खंगाला गया तो एक युवक की हत्या के बारे में चैजिंग किया गया था।इस चैटिंग में युवक के हत्यारों के नाम भी उल्लेखित किये गये थे। इस आधार पर की गई गिरफ्तारी से सेवानिवृत्त एआइजीआर दंपती की हत्या कांड का खुलासा हो पाया। गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान साहेबगंज थाने के रामपुर असली के नितेश कुमार, आशापट्टी परसौनी के मो. सोहैल और मकरी टोला के राकेश कुमार के रूप में हुई है। गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसएसपी जयंत कांत ने मीडिया को उक्त घटना की जानकारी दीये भी पढ़े:गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,ठगी गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार कहा कि नितेश मुख्य हत्यारा है। उसके कहने पर अन्य दो भी इस घटना में शामिल हुए थे। इन तीनों के अलावा एक और हत्यारा है, जो नेपाल में छुपा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम कार्रवाई कर रही है। एसएसपी ने कहा कि नितेश को शीघ्र ही रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी। इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी