बिहार के पटना जिले में एसकेपुरी थाने क्षेश्र दादी जी लेन स्थित काँल सेंटर के पास फुलवारीशरीफ बोचाचक निवासी राजीव कुमार उर्फ मयंक ने अपने प्रेमिका के सामने बंदूक से अपने शिर को गोलियों से उड़ा दिया।सूचना मिलते ही एसकेपुरी थानेदार नीरज कुमार तथा सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार प्रभु पहुंचे। मृत्यक के पास से पुलिस पिस्टल बरामदी के साथ उसकी जेब से दो मोबाइल,पर्स से वोटर कार्ड ,पैन कार्ड और छह हजार रुपये नगद बरामद किया। नुलिस शव का पोस्टमार्टम करान के लिए नजदीृकी हाँस्पिटल ले गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई हैं।
बचाया जा रहा हैं कि मृत्तक व्यक्ति फुलवारीशरीफ बोचाचक निवासी स्वर्गीय लालदास पंडित का बेटा राजीव बिजली की वायरिंग का काम करता था। दादी जी लेन स्थित कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृत्तक व्यक्ति भी उसी काँल सेंटर के पास रहता था। उन दोनो में काफी लम्बे समय से घनिष्ट संबंंध थे। लेकिन राजीव अचानक शनिवार दोपह करीब डेढ़ बजे अपने दोस्तों के साथ काँल सेंटर पहुचा। वह काँल सेंटर में जाकर लड़की का मोबाइल लेकर बाहर आ गया। उस पिछे पिछे लड़की भी आ गई दोनो के बीच रास्ते में कुछ कहा सुनी हुई । इस बात को लेकर राजीव ने अपने जेब से पिस्टल निकाल कर मारने की धमकी देने लगा। इस बात पर लड़की ने कहा कि पिस्टल चलाने की धमकी मत दें। इसी बात पर राजीव ने पिस्टल अपने शिर पर चला कर आत्महत्या कर लिय़ा।