रामगंज इलाके में नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला से परिचित युवक के दुष्कर्म करने और हजारों रुपए की नकदी छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लंकापुरी की रहने वाली एक महिला ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपित जमील अहमद उसका परिचित है। आरोप है कि जमील अहमद एक दिन उसके अपने रामगंज स्थित घर ले गया। वहां उसको खाने में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया।
जिसे खाते ही वह अचेत हो गई। आरोपित ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के पास रखे 48 हजार रुपए भी छीन लिए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।