चीन के बुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना वायरस आज पुरे देश -दुनिया में तेजी से फैल चुका हैं और हजारों लाखों लोगों की जान जा चुकी हैं।वही इस वायरस से कई जिंदगियां जीवन और मृत्यु से जुझ रही हैं।इस वायरस से अबतक 170 देश प्रभावीत हो चुके हैं।अपने देश की केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायसर को रोकने के लिए जनता को एक दुसरे से दुरी बनाये रखने के लिए और जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करने के दौराना 22 मार्च के दिन सुबह 7 बजें से रात्रि 9 बजें तक अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया हैं जिससे तेजी से फैल रहा कोरोन को रोका जा सके।
वहि सरकार के द्वारा कोरोना को रोके जाने के लिए अनेक उपाय किये जाने के बावजूद कुछ जिम्मेजार लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही हैं।ऐसा ही लापरवाही बांलीवुड की मशहुर डांसर कनिका कपूर द्वारा देखने को मिला हैं। जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया क्योंकि वह कोरोना वायरस स संक्रमित देश की यात्रा करके अपने देश आये और एयर पोर्ट पर बिना सुराक्ष नियमों का पालन किये ही बाहर आकर लखनऊ जैसे भीड़-भाड़ वाले शहर में जाकर एक दवात पार्टी में शामिल होकर हजारो लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित करने के कारण उनके प्रति स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस के संक्रमण का 50 नये मामले आने के बाद शुक्रवार को कुल मामला 250 के करीब पहुंच गया।शनिवार को संक्रमण का यह आंकडा 292 हो गया।संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या 6 700 से अधिक हो गई हैं।केंद्रीय स्वास्तय मंत्रालय के अनुसार कोविड -19 से संक्रमितों में 32 विदेशी ,17 इतालवी,3 फिलीपीन,1,1इंडोनेशिया,कनाडा, 2 ब्रिटेन और एक सिंगापुर के नागरिक हैं।दिल्ली, महाराष्ट्र,पंजाब, राजस्थान सें एक -एक कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी कुल 5 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी हैं।