देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए राष्ट्रव्यापी लाँकडाउन किया गया हैं।ताकि कोरोना वायरस के इस युद्ध को जिता जा सके।इस युद्ध को जीतने के लिए डाँक्टर,नर्स,पैरामेडिकल और पुलिस जवान दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।दुख की जान को दाव पर लगाकर देश के लोगों की जान बजाने में अपना सब कुछ कुर बान कर रहे हैं।देश के इन युद्धाओं की हर तरह से मदद करने के लिए देश के हर नागरिकों को आगे आकर मदद करना चाहिए।
इन युद्धाओं की मदद करने के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान आगे आये हैं।उन्होंने बार-बार देखा और सुना की कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रहे मुंबई पुलिस के अधिकारी और जवान कोरोना वायरस से अधिक मात्रा में संक्रमित हो रहे हैं तो उनकी मदद केलिए भारी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर डोनेट किया हैं।सलमान खान के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल ने ट्वीट कर लिखा कि सलमान खान आपका शुक्रिया कि आप इन कोरोना वॉरियर्स की मदद कर रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम, आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस का भी शुक्रिया. पुलिस डिपार्टमेंट में सभी को हैंड सैनिटाइजर दान किया।
और पढ़े:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
दूसरे भी हो रहे हैं इस कार्य से इंप्रेस
एक्टर सलमान खान के द्वारा संकट के इस घड़ी में देश की सेवा करने से अनेक लोगों को भी प्रेरणा और इंप्रेसन मिला हैं।सलमान खान इससे पहले पीएम केयर्स फंड में भी दान किये हैं और अभी इस लाँकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए की आगे आकर मदद कर रहे हैं।एक्टर के इस कार्य की देश के चारों तरफ सराहना हो रही हैं।