मेट्रो चालू करने के लिए नरेंद्र मोदी दिलाएंगे कर्ज । आइए जाने क्या है मामला?
पटना मे मेट्रो रेलवे चालू करने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने दावा किया है कि वह कर्ज दिलाएंगे सस्ती दर पर, और इस बात का केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार को भी भरोसा दिलाया है और तो और मोदी के साथ मिलकर एक बैठक भी करवाएंगे, और मेट्रो चालू करने की उसमे मांग रखेंगे। श्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार को नई दिल्ली में मित्रों के लिए प्राथमिकता के आधार पर 5400 करोड़ की मांग की है कम सस्ते दर् पर जिससे दुसरे मंत्री को दिक्कत ना हो। नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह से यह प्रार्थना कि है की वह जापान के सरकार के साथ एक बैठक बैठाये और इस पर बातचीत करें औेर मेट्रो को जल्द से जल्द चालू करने की कार्रवाई शुरू करे ।पटना में मेट्रो चालू होने से बहुत सारी सुविधाएं लोगों को मिल जाएगी। इसके लिए उन्होंने बहुत कठिनाइयों के साथ इसको चालू करने का सोचा और इस पर बैठक भी बैठाने की सब से आग्रह कर रहे है ।भारत सरकार इन प्रयोजनों का हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी फरवरी में 13 हजार 365 करोड़ का खर्च का चिट्ठा बनाया है। जापान में एक संस्था साइका से सबसे सस्ती दर पर 54 करोड़ कर्ज की मांग की है। नरेंद्र मोदी जी ने अपने हिस्से के दो हजार करोड़ और बिहार सरकार की कुछ राशि 53 से 90 करोड़ खर्च करेगी ऐसा उन्होंने दावा भी किया है। इस योजना के लिए भारत ने अभी तक 50 करोड़ और बिहार सरकार से 100 करोड़ की राशि की मांग की है इस प्रोजेक्ट पर अभी बैठक बिठाई जा रही है, और इस पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। योजनाएं बनाई जा रही है। आगे जल्दी पता चलेगा अब क्या होता है कब यह मेट्रो शुरू होगा।