मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के आईसीयू में 12 घंटे के अंदर 5 बच्चों की मौत से पूरे अस्पताल में कोहराम मच गया। मृत बच्चों को अस्पताल में अलग-अलग बीमारियों के कारण भर्ती कराया गया था। मंगलवार को हुए 5 बच्चों की मौत में बच्चों को पिछले दो-तीन दिन से भर्ती कराया गया था उनकी हालत बहुत गंभीर थी। सभी बच्चों को विभिन्न अस्पतालों से एसकेएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित थे। 2 बच्चों का जन्म समय से पूर्व हुआ था जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई थी। दो बच्चों को सांस लेने में तकलीफ के समस्या थी और एक बच्चे का जन्म के बाद नहीं रोने से परेशानी हो गई थी। चिकित्सकों ने सभी बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। मृत बच्चों में शिवहर तरियानी के संजय राय का पुत्र, शिवहर तरियानी के उदय पासवान का पुत्र, अखाड़ा घाट के नरेश साहनी की पुत्री, मोतिहारी से चकिया के रविंद्र का पुत्र और सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के कमलेश शाह का पुत्र शामिल थे। चिकित्सकों के जानकारी के अनुसार अभी भी एनआईसीयू में 18 बच्चों का इलाज जारी है। परिजनों ने चिकित्सकों पर किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही का आरोप नहीं लगाया है।