राजस्थान में पिछले 24 घंटे में तेज बारी से खेतों में भरा पानी

Meteorological Department warns of heavy rains in many states including Rajasthan

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बांरा के किशनगंज में 17 सेंटीमीटर बारिश, जयपुर तहसील में 11.4 सेंटीमीटर, जयपुर के जमवारामगढ में 8.2 सेंटीमीटर, कोटा के मंडाना में 7.6 सेंटीमीटर, जयपुर के बस्सी में 7.5 सेंटीमीटर, चाकसू में 7.4 सेंटीमीटर, शाहपुरा में 7.3 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 7 सेंटीमीटर, जयपुर के चौंमू में 5.7 सेंटीमीटर, दौसा के बसवा में 4.8 सेंटीमीटर, चूरू के सरदारशहर में 4.7 सेंटीमीटर और अन्य कई इलाकों में 4.4 सेंटीमीटर से लेकर 1.6 सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह से शाम तक चित्तौड़गढ में 27 मिलीमीटर, कोटा में 4.6 मिलीमीटर, डबोक और भीलवाडा में बूंदाबांदी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को श्रीगंगानगर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। वहीं सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से 29.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अलवर, भरतपुर, भीलवाडा, जयपुर सहित राज्य के पूर्वी हिस्से के कई भागों में भारी बारिश होने। वहीं विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ, झालावाड़, सीकर, टोंक, उदयपुर सहित कई शहरों में मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply