आईये जानते हैं इस घरेलू नुस्खों  के बारे में जो त्वचा को सुंदर और निखारने में मदद करता है। 

कच्चा दूध

कच्चा दूध  शरीर के त्वचा को सुंदर और निखारने में मदद करता है। इसके लिए आपको रात को सोने से पहले कच्चे दूध से आपने चेहरे को साफ करे और सुखने दें। इस प्रकार का प्रयोग लगभग रोज करें। ऐसा करने से चेहरे को नमी और पोषक तत्व मिलता हैं जो त्वचा को सुंदर और आकर्षक बनाता हैं।

हल्दी:

हल्दी  में औषद्यिय गुण  पाया जाता है।औषद्यिय गुण के कारण इस में  एंटीसेप्टिक तत्व होता हैं। जो  त्वचा को बेदाग़ बनाने में मदद करते हैं। इस केलिए  त्वचा के निखार के लिए हल्दी में थोड़ा-सा ज़ैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पैक को लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

आलू:

कच्चे आलू में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ पाई जाती हैं।  इसके लिए  आलू को पतले  काट लें और चेहरे पर इससे मसाज करें। । इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा दमकने लगेगा।

नींबू और टमाटर:

। टमाटर को पीसकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फेसपैक बना लें। इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें। 15 दिन तक लगातार ऐसा करते रहें आपको फर्क खुद दिखने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी:

मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाबजल और चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक बना लें और इसे हर रोज लगाते रहें ।सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें। चेहरा निखर जायेगी।