राज्य सभा चुनाव के लिए जदयू की तरफ से हरिवंश नारायण,रामनाथ ठाकुर और भाजप की तरफ से विवक ठाकुर ने भरे अपने -अपने नामांकन पत्र

राज्य सभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में जदयू का तरफ से हरिवंश नारायण सिंह व रामनाथ ठाकुर सहित भाजप की तरफ से भी विवेक ठाकुर ने अपने -अपने नामंकन पत्र भरे।.इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,भाजपा के प्रेदश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू प्रदेशअध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिहं समेत दोनों पार्टी के वरिष्ट नेता मौजूद थे।

जदयू के हरिवंश नारायण सिंह फिलहाल राज्यसभा के उपसभापति हैं और अगर पार्टी उन्हे फिर से राज्यसभा के लिए नहीं भेजती तो जदयू के हाथ से यह कुर्सी निकल जाती ।बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए जदयू अपने अति पिछड़े वोट बैंक को नाराज नहीं करने की जोखिम उठाना चाहती हैं। इस लिहाज से रामनाथ ठाकुर को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे।

डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर बिहार से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वे अपने पिता की जगह दिल्ली जाएंगे। डॉ. सीपी ठाकुर 9 अप्रैल को राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। पार्टी ने सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर भूमिहार जाति को राज्यसभा का टिकट सौंपा है। पिछले लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण और भूमिहारों में कम टिकट मिलने को लेकर नाराजगी थी। पार्टी आलाकमान ने इस नाराजगी को स्वीकर करते हुए अगली बार राज्यसभा चुनाव में इसकी भरपाई का आश्वासन दिया था। इसी आश्वासन के तहत लोकसभा चुनाव में बेटिकट किये गये सतीश चन्द्र दूबे को पिछली बार राज्यसभा भेजा गया था। इसके बाद अगला टिकट भूमिहार को मिलना तय माना जा रहा था। पार्टी ने इसी समीकरण के तहत विवेक ठाकुर को टिकट दिया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply