वैश्विक महामारी करोना वायरस भारत ही नहीं पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा हैं।संकट के इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM-CARES फंड में कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए दान देने की अपील की। इस अपील पर काँर्पोरेट जगत से लेकर आम आदमी ने दान देन के लिये आगे आये।
और पढ़े:राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और सांसद कोरोना से लड़ने के लिए देगे अपने वेतन का 30 प्रतिशत
कोरोना जंग की इस लड़ाई को जीतने के लिए खेल जगत के मानेजाने दिग्गज खिलाड़ियों ने आर्थिक मदद देने के लिए आगे आये।भारतीय किक्रेट के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रह चुके सुनील गावस्कर ने PM-CARES फंड में 59 लाख दान दिया हैं।वही एक और किक्रेटर चेतेश्वर पुजारा ने कोरोना जंग के खिलाफ युद्ध लड़ रहे डांक्टरों, मेडिकल स्टाफ,पुलिस और सफाई कर्मियों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार पीएम केयर्स फंड और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से थोड़ा दान दे रहा हुं लेकिन उन्होंने कितना दान दिया इस बात का खुुलाश नहीं किया।
यह भी पढ़े:मध्यप्रदेश में स्वास्थ व पुलिस विभाग के आँफिसर कोरोना की चपेट में,इस खौफ से सरकार चिंतित
इन दिग्गज किक्रेटरों ने दिये दान:
इन किक्रेटरों ने पीएम-केयर्स फंड में दान दिये सचिन तेंदुलकर 50 लाख,सौरव गांगुली 50लाख,युवराज सिंह 50 लाख,सुरेश रैना 52 लाख, विराट कोहली 3 करोड़,रोहित शर्मा 75 लाख दान दिये इसी के साथ आजिंक्य रहाणे और केदार जाधव ने भी आर्थिक मदद किये।बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 50 करोड़ रुपये दान दिये हैं।