हाजीपुर जिले में सो रही महिला को उठाकर गैंगरेप, केस दर्ज करने में पुलिस करती रही आनाकानी

हाजीपुर जिले में महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव की विधवा महिला को रात्रि में उठाकर बदमाशों ने सामूहिक गैंगरेप  करने से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने महिला को पिस्तौल दिखा कर गैंगरेप किया। पीड़ित महिला थाने पहुंच कर आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने गई तो थाना इंचार्ज मामला दर्ज करने के लिए कई दिनों तक डुलाता रहा।पीड़ित महिला और परिजनों के थाने पर धरना देने की चेतावनी के बाद दुष्कर्म का मामला दो मामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया।

और पढे़:गर्भवती दम्पति की गला काटकर हत्या, पुलिस के प्रति फुटा गुस्सा

पीड़ित महिला के परिजनों से पुछताछ करने पर बताया कि रविवार की रात्रि को वह घर में सो रही थी। कुछ लोग आये और  दरवाज खटखटाने लगे। दरवाजा खोलने पर चार पांच लोग अंदर आये और मुंह बंदकर  उठाकर ले गये। शिर पर पिस्तौल लगा कर कहने लगे की यदि आवाज किया तो खत्म कर देंगे। घर से दूर बांसवाड़ी ले जा कर सामूहिक बलत्कार किया।

 

ये भी पढ़े:पश्चिमी चंपारण जिले में तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयासपीड़िता और परिवार जन इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना करने के कारण पीड़ित महिला और परिजनों के थाने पर धरना देने की चेतावनी  देने के बाद पुलिसा प्रसाशन हरकत में आया और पीड़िता के बताये अनुसार दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध  दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की धर पकड़ शुरु कर दिया हैं। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही कि गई हैं।