गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,ठगी गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

गया जिले के मगध मेडिकल कांलेज थाना क्षेत्र में ठग गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछताछ करने से पता चला हैं कि दोनों एक रैकेट के लिए काम करते हैं। पुलिस विभाग से लेकर कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रों से धन ऐेठते थे और उसे उनके दस्तावेज ले लेते थे। गिरफ्तार बदमाशों से छात्रों के मूल दस्तावेजों  के अलावा कई प्रतियोगी परिक्षाओं के प्रवेश पत्र की मूलप्रति भी बरामद हुई हैं।गिरफ्तार व्यक्तियों में बोधगया थाना क्षेत्र के जरहरा गांव निवासी पिंटू कुमार व जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मदारीचक गांव निवासी प्रभाकर आनंद उर्फ नवलेश शामिल हैं।गिरफ्तार दोनों शातिरों को सोमवार को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया

और पढ़े:मेडिकल छात्रा को चाकू मार कर एटीएम व रुपये ले भागे, एक गिरफ्तार
पुलिस पुछताछ में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के मोबाइल को पुलिस खंगाल  रही है्ं कि उनमें अंकित नम्बरों की जांच कर यह पता गया जा सके कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ हो सके।गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पास से चार छात्रों के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के मूल प्रमाणपत्र, 12 छात्रों के मूल प्रमाण पत्र, 15 हजार रुपये नकदी और चार मोबाइल मिले हैैं। पूछताछ में उसने बताया कि एक छात्र से नौकरी देने के लिए तीन लाख रुपये में बातचीत होती थी। पैसा नहीं जमा कराने पर उसका मूल प्रमाणपत्र गिरवी रख लिया जाता था। सभी बरामद दस्तावेज को जब्त कर थाने में रखा गया है। साथ ही जिनका भी प्रमाण पत्र में नाम अंकित है, उनसे भी संपर्क कर रैकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढे़:20 वर्षीय कांलेज छात्रा के सामूहिक गैंगरेप:भाई को जान से मारने दी धमकी

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply