खान सर से पढ़ने गई नाबालिग लड़की पार्ट-टाइम नौकरी की तलाश में पहुंच गई रेड लाइट एरिया, दर्दनाक कहानी आई सामने
खान सर से पढ़ने गई नाबालिग लड़की पार्ट-टाइम जॉब की तलाश में पहुंच गई रेड लाइट एरिया, किशनगंज में दर्दनाक कहानी सामने आई
Kishanganj News: बिहार के किशनगंज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बहादुरगंज के प्रेम नगर रेड लाइट एरिया से भागकर निकली मध्य प्रदेश की एक नाबालिग लड़की ने ऐसा सच बताया जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। लड़की मशहूर शिक्षक खान सर के पास पढ़ाई करने पटना आई थी, लेकिन पार्ट-टाइम नौकरी ढूंढते-ढूंढते दलालों के जाल में फँसकर रेड लाइट एरिया पहुँचा दी गई।
गरीबी में पली, पढ़ाई की उम्मीद लिए पटना पहुंची लड़की
लड़की मध्य प्रदेश के एक गरीब परिवार से है। वह पढ़ाई में होनहार थी और कुछ बनना चाहती थी, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। परिवार उसकी जल्द शादी करना चाहता था। उसी दौरान उसे खान सर और उनकी सस्ती शिक्षा प्रणाली के बारे में पता चला। उम्मीद के साथ वह पटना पहुंची और खान सर से पढ़ने की इजाज़त भी मिल गई। लेकिन रहने-खाने का खर्च उसे स्वयं उठाना था।
पार्ट-टाइम जॉब की तलाश बनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती
अपना गुजारा चलाने के लिए उसने पार्ट-टाइम नौकरी ढूंढनी शुरू की। इसी प्रक्रिया में वह कुछ दलालों के संपर्क में आ गई, जिन्होंने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। लड़की मासूम थी और उनके इरादों को समझ नहीं पाई।
दलाल उसे किसी काम की जगह ले जाने के बहाने किशनगंज ले गए और बिसनपुर रेड लाइट एरिया में बेच दिया। वहां से उसे कई बार प्रेम नगर भेजा जाता था, जहाँ उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की जाती थी।
हिम्मत दिखाकर बचाई अपनी जिंदगी
लड़की ने परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी। सही मौके का इंतजार करते हुए वह एक दिन वहां से भागने में सफल हुई और स्थानीय लोगों से सहायता मांगी।
बहादुरगंज चेयरमैन के पति ने उसे सुरक्षा प्रदान की और पुलिस तक पहुंचाया। थाने में लड़की की रोती-बिलखती आपबीती सुनकर सभी स्तब्ध रह गए।
पुलिस कार्रवाई शुरू, परिजनों को दी गई सूचना
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे उसे लेकर किशनगंज पहुंच रहे हैं।
घटना मानव तस्करी के खतरनाक नेटवर्क और असुरक्षित रोजगार तलाश की वास्तविकता को सामने लाती है।