लूट के इरादे से स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

मुजफ्फरपुर जिले में हथियार बंद बदमाशों ने लूट के इरादे से एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दिया।इस घटित घटना से लोगआक्रोशित हो गये और  पुलिस प्रसशान के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए दुकाने बंद कर दिये।बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर मुजफ्फरपुर व्यापार मंडल नं आंदोलन की चेतावनी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजे दिया। इस संबंध में  स्वर्ण व्यापारी के परिजनों ने अभी तक किसी के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज नहीं कराये थे।

और पढे़:संदेहस्पद परिस्थितियो में मिला जदयू नेता का शव: आक्रोशित ग्रामिणों ने किया NH को जाम

पुलिस ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी प्रभात कुमार देर शाम को दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में घात लगाये कुछ बदमाशों  ने प्रभात कुमार पर गोलिया चलाई। लोगी प्रभात कुमार के सीन में लगी जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच करने के बाद शव का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़े:भागलपुर जिले में दम्पत्ति की हत्या कर फंदे से लटकाया

हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करने लगे। वे हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।पुलिस प्रसाशन के समझाने पर मामला शांत हुआ।पुलिस ने आश्वासन दिया की बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई हैं जो बदमाशों को गिरफ्तार करने के  लिए जगह जगह भेजी जाऐगी। बदमाशों को सीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाश पुलिस से बच न सकते इसके लिए पुलिस पूर्व में हुई इसी तरह के मामले से तार जोड़ कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।