कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये हिट मैन रोहित शर्मा,PM-CARES फंड में दिये 80 लाख

कोरोना जैसा वायरस ने देश में हलचल मचा दिया हैं।कोरोना की इस जंग को जितने के लिए तबातोड़ कोशिश किया जा रहा हैं।इसी जंग को जीतने केलिए देश के प्रधानमंत्री ने PM-CARES फंड स्थापित किया और देश की जनता के समक्ष घोषणा किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फंड में दान करें जिससे की इस जंग को जीता जा सके। उनके इस अवहान पर देश के काँर्पोरेट,बाँलीवुड जगत के साथ भारतीय किक्रेट के कई दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना,आजिक्य रहाणे, सचिन तेंदुलकर और भारतीय किक्रेट के कप्तान विराट और अनुष्का शर्मा जैसे सरीखे खिलाड़ी राहत कोष में दान देने के लिए साथ आये।

और पढ़े:पीएम मोदी के PM-CARES फंड में सहायता के लिए आगे आये:भारतीय किक्रेट कप्तान विराट कोहली व पत्नि अनुष्का शर्मा

इन्ही खिलाड़ियों के साथ एक और नाम जुड़ा हैं रोहित शर्मा का जिसे किक्रेट की दुनिया में हिट मैन के नाम से जाना जाता हैं ।उन्होंने कोरोना वायरस की जंग को जितने के लिए पीएम -केयर्स फंड में 80 लाख रुपये दान देने के लिए घोषणा किया हैं।

यह भी पढे़:कोरोना वायरस पीड़ीतों की सहायाता के लिए पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ा व गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के लिए 5-5 करोड़:रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की घोषणा

रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”हम अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े देखना चाहते हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं अपनी तरफ से छोटा-सा योगदान दे रहा हूं। 45 लाख पीएम केयर्स फंड, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड (महाराष्ट्र), 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को डोनेट कर रहा हूं। हमें अपने नेताओं का सहारा बनने और उनका साथ देने की जरुरत है।”

About The Author

Related posts

Leave a Reply