गृह मंत्री अमित शाह लाँकडाउन 5.0 पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से की चर्चा

गृह मंत्री अमित शाह लाँकडाउन 5.0 पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से की चर्चा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लाँकडाउन का चौथा चरण चल रहा हैं। जो 18 मई से 31 मई तक की हैं।इस अवधि में कुछ गतिविधियों में ढ़ील देने के बाद देश और राज्यों में कोरोना केस और मौतें जारी हैं।कुल कोरोना केस बढ़कर डेढ़ लाख से अधिक हो गया हैं।महाराष्ट्र,दिल्ली,गुजरात,मध्यप्रदेश और तमिलनाडू में कोरोना संक्रमण ने तो तबाही मचा रखा हैं।

और पढ़े:https://apnanews.in/kovid-19-infection-can-be-dangerous-in-smokers/

गृह मंत्री अमित शाह ने लाँकडाउ 4.0 में जिस तरह से कोरोना वायरस संक्रमण बढ रहा हैं और लोगों इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं इस बात को ध्यान में रख कर अमित शाह ने लाँकडाउन 4.0 की समीक्षा करने के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा कर वर्तमान हालातों के बारे में जाना।गृहमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 31 मई के बाद लाँकडाउन पर उनकी क्या राय हैं और आगे वह क्या सोचते हैं।इस पर उनके विचार जानें क्योंकि लाँकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही हैं।क्या लाँकडाउन 5.0 देश में लागू होगा की नहीं इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।

सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण के खतरें को देखते हुए लाँकडाउन का पांचवा चरण लागू करने पर मंथन कर रही हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में लाँकडाउन के पांचवें चरण की घोषणा लाँकडाउन का चौथा चरण जो 31 मई को समाप्त हो रहा हैं उससे पहले कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:आर्थिक तंगी में पापा के साथ सब्जी बेचने वाले हिमांशु 96.20 फीसदी अंकों के साथ, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बने टाँपर

बताया जा रहा हैं कि जिन राज्यों के जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है उनमें इस बार राहत मिलने की उम्मीद कम हैं।लाँकडाउन 5.0 में देश के 11 शहरों में शख्ती जारी रहेगी,ये वे शहर हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं। जिन शहरों में पाबंदी जारी रह सकती है वो दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता हैं. इन 11 शहरों में भारत में कुल कोरोना संक्रमित केस के 70 फीसदी मामले मिले हैं,

इनमें मिल सकती हैं छुट

लाँकडाउन 4.0 जो 31 मई को समाप्त हो रहा हैं उसके बाद शुरु हो रहा लाँकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ सैलून और जिम को भी खोलने की अनुमित मिलने की संभावना हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply