राजस्थान में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला हैं प्रत्येक जिला आज कोरोना की लडई लड़ रहा हैं वही पिछले दिनों जयपुर को देश का सबसे कोरोना प्रभावित जिला माना गया था जहां आज भी कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़ती जा रही हैं।राज्य सरकार कोरोन से लड़ने के लिए मास्क लगाना की अनिवार्यता घोषित करने के साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर पाबंदि के साथ जर्माना भी लगा दिया है और सभी तरह के धार्मिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी हैं।
लेकिन शुक्रवार को राजस्थान के भरतपुर जिले में आयोजित शादी समारोह में सैकड़ौं लोग शामील हुए जो लाँकडाउन का सरे आम उल्लंघन माना जा रहा हैं यहा तक की इस शादी समारोह में सोशलडिस्टेंसिंग की कोई पालन नहीं किया गया था। लोग बिना मास्क के ही समारोह में मौजुद दिखाई दे रहे थे। शहर के कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मंडी के गेट के सामने सड़क पर देर रात्रि में सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का दरकिनार करते हुए यह शादी हुई।
बता दें कि जिले शनिवार को भी एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है और अब यहां कोरोना रोगियों की संख्या 108 हो चुकी है। लॉकडाउन में इस शादी ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार यह शादी सब्जी मंडी के एक दुकानदार की बेटी की थी। यहां कच्ची बस्ती से बारात आई और बड़ी संख्या में लोग इस में शामिल हुए।
मंडी गेट के पास चौराहे पर लगा जमवाड़ा
शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में काम करने वाले एक व्यक्ति की लड़की की शादी थी और शादी भी मंडी परिसर में आयोजित हुई। वहां कच्ची बस्ती से बारात आयी थी और मंडी परिसर गेट के सामने चौराहे पर ही दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए। पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शादी की रस्में पूरी कराई।