गत दिनों नागरिक संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल को देखते हुए । अल्पसंख्यको को इस कानून के बारे में हमारे राज नेतिज्ञयों एव् भारत विरोधी तत्वों द्वारा गलत जानकारिया उन्हें दी जा रही थी की इस कानून के बन जाने से सामाजिक ,आर्थिक , राजनेतिक दृष्टि से पिछड़ जाएगे। इस प्रकार के फैलाई जा रही अफवा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह की अफवा पर ध्यान न दें. मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि मेरे रहते हुए उन्हें विकास में पिछड़ने नहीं दुंगी।
यह बात उन्होंने गया में जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा।
मुख्यमंत्री इस अवसर 258 करोड़ रुपए की 59 योजनाओं और 699 करोड़ रुपए की 193 योजनाओं का शिलान्यास कर रहे थे।शिलान्यास करने के बाद कहा कि गया के ओटीए को बंद करने के फैसले के खिलाफ वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे।
जल संरक्षण की महत्वाकांक्षी योजना और अनुदानित दर पर कृषि यंत्र के उपर उपस्थित लोगों को जानकारी भी दिया ।