ICC T20 WOMEN WORLD CUP 2020,बिना मैच खेले पहुंची सेमिफाइनल में

कहते है कि ईश्वर देता हैं तो छपड़ फाड़ कर देता हैं। ये कहावत आज भारतीय महिला टी20 किक्रेट टीम के साथ हुआ हैं । जिसने बिना मैच खेले ही अंतर्राष्टीय महिला टी20 किक्रेट 2020 के सेमिफाइनल में सीधा प्रवेश पा लिया।ऐसा इस कारण से हुआ कि बुद्धवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी में पहला सेमिफाइनल मैच खेला जाना था जो की अचानक बारिस आने के कारण मैच रद्द कर दिया गया।

और पढ़े:स्पो‌र्ट्स के बिना जीवन अधूरा,आशिष नेहरा: बिहार के जीडी गोयनका स्कूली बच्चों को खेल व गेंदबाजी के टिप्स देते हुए कहां

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी का नियम यह हैं कि जो टीम जिस ग्रुप मे है यदि उस टीम ने अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा मैच जीता हो और उस टीम के अंक दुसरी टीम के अंक से ज्यादा हो तो उस टीम को अंकों के आधार पर मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता हैं या उस टीम को सेमिफाइनल में प्रवेश दे दिया जाता हैं।ऐसा किसी विशेष परिस्तिथि में किया जाता हैं या प्राकृतिक आपदा के दौरान किया जाता हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया अंकों के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल कर पाई है, जो पहली बार है। 

यह भी पढ़े:आईपीएल नीलामी: युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके पैट कमिंस

आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने चारों लीग मैच जीते हैं। भारत ने सबसे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से, बांग्लादेश को 18 रन से और न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी थी। इसके बाद सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ होना था, जो बारिश के कारण बिना टॉस फेंके रद हो गया और टीम इंडिया महामुकाबले के लिए क्वलीफाई कर

गई।  भारतीय टीम ने साल 2009 से 2018 तक 6 बार आइसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था, लेकिन एक भी बार भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply