केंद्र सरकार ने कहा है कि Lockdown का उल्लंघन करने वालों को 14 दिन का का क्वारंटाइन कया जाएगा. सरकार के आदेश आ जाने के बाद लोगों ने लॉक डाउन का पालन नहीं किया है सरकार ने छूट भी दे रखी है की जरूरत की जो सम्मान है वह आप खरीद सकते हैं दुकान पर जा सकते हैं मेडिकल के दुकान पर भी जा सकते हैं फिर भी लोग Lockdown का पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार ने 21 दिन के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन किया है.
कोरोना से पूरा संसार परेशान हो रखा है लेकिन भारत की जनता Lockdown का पालन नहीं कर रही है अंत में सरकार को एक आदेश जारी करना ही पड़ा यदि आप Lockdown का पालन नहीं करते हैं तो आपको 14 दिन कोरोना इलाज करवाना होगा
कैबिनेट सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का पालन होना चाहिए केंद्र सरकार से आदेश आया है कि सभी राज्य और जिले की सीमाएं सील कर देनी चाहिए तुरंत करवाई से सील कर दे सरकार यदि किसी भी राज्य का और जिला की सीमा सील नहीं होती है तो वहां के डीएम एसपी के ऊपर करवाई होगा. केंद्र सरकार ने कहा है कि लॉ डाउन का उल्लंघन करने वालों को 14 दिन का का क्वारंटाइन किया जाएगा भारत में कोरोना के कुल संख्या 1100 के आसपास पहुंच चुकी है लोगों को Lockdown का ध्यान रखना चाहिए
आप घर पर रहे परिवार के साथ रहें स्वस्थ रहें