राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रेमी पति ने चरित्र पर शक के आधार पर महिला की, दोस्तों के साथ मिलकर किया हत्या

In Bhilwara district of Rajasthan, lover husband murdered woman on suspicion of character, along with friends

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर वृत के आटावाड़ा नहर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पहड़ताल करने के बाद महिला की शिनाख्त उदयपुर निवासी मीनाक्षी के रुप में हुई।पुलिस घटित घटना की जांच पड़ताल और पुछताछ के आधार पर उसके प्रेमी और उसके दो दोस्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। इस पूरे मामले में हत्या के पीछे मृतका मीनाक्षी के चरित्र पर उसके प्रेमी को संदेह होने की बात सामने आई है।

इस दौरान मृतका उदयपुर निवासी मीनाक्षी के माता पिता ने बताया कि 2003 में राकेश गिरी गोस्वामी से उसका विवाह हुआ था और 2 लड़के भी थे, लेकिन अनबन के चलते 2010 में पीहर में रही थी। इसी दौरान सत्यप्रकाश बांगड़ से नामक व्यक्ति से उसकी पहचान हुई, और फिर तलाकशुदा सत्यप्रकाश बांगड़ के साथ में मृतका मीनाक्षी पत्नी के रूप में भीलवाड़ा में रहने लग गई।

और पढ़े:अलवर जिले के थानागाजी में नीजि स्कूल के 10 शिक्षकों ने नाबालिंग छात्रा से किया गैंगरेप

पुलिस ने बताया कि सत्यप्रकाश के भीलवाड़ा में फायनेंस का कारोबार ठप होने पर दोनों उदयपुर शिफ्ट हो गए। वहां पर मृतका ब्यूटी पार्लर चलाती थी और सत्यप्रकाश ड्राइवर बन गया था। कुछ समय बाद ब्यूटी पार्लर के कर्जे को लेकर उनके मध्य झगड़ा होने लगा था, साथ ही सत्यप्रकाश मृतका मीनाक्षी के किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर नाराज था, जिससे लगातार उनमें अनबन होती रहती थी।

यह भी पढ़े:रिश्तेदारों ने किया नाबालिग युवती से सामूहिक गैंगरेप,पुलिस की गिरफ्त से दुर आरोपित


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सत्यप्रकाश ने यह सारी बातें भीलवाड़ा निवासी अपने जिगरी दोस्त महेंद्र शर्मा को भी बताई, जिसके बाद 22 जुलाई को सुबह महेंद्र शर्मा इनोवा कर उदयपुर गया और वहां से दोनों दम्पति को कार में बिठाकर नई स्कूटी दिलाने की बात बोलकर सभी चित्तौड़ के लिए रवाना हुए। फतहनगर आने पर दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया, जिसमें मीनाक्षी ने सत्यप्रकाश के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसी दौरान पीछे की सीट पर बैठे महेंद्र शर्मा और उदयपुर निवासी लव कुमार पालीवाल ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और रास्ते में ही शव को आटावाड़ा नहर में फेंक दिया। पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply