किशनगंज जिले में प्रेम और शादी का झुठा झांसा दे, प्रेमी करता रहा दुष्कर्म,

बिहार के किशनगंज जिले में झुठे प्रेम और शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं।मामले का खुलाशा गत शनिवार को हुआ जब युवती ने युवक से शादी करने का दबाव डालने पर युवक ने शादी करने से मना कर दिया।इस बात से परेशान युवती ने शिकायत लेकर कोढोबाड़ी थाना पहुंची।युवती की शिकायत पर कोढोबाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़े:पूर्णिया जेल में बंद पति और बच्चों को छोड़,पत्नि प्रेमी संग फरार

पुलिस ने बताया कि कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के गोरूमारा निवासी आरोपित नासिर आलम ने अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम करने लगा था। प्रेम समय के साथ परवान पर चढ़ता गया। दोनों में प्रेम इस इस्तर तक बढ़ गया कि दोनों शारीरक संबंध बनाने लग गये।एक दिन युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया।शादी करने से मना करने पर युवती बहुत परेशान रहने लगी।इस बात से परेशान हो कर युवती ने युवक की शिकायत करने थाने पहुंची। युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया कि शादी का झुठा झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात कही।

यह भी पढ़े:गया जिले में विवाहिता को जलाकर हत्या,पति पुलिस के हवाले

थाने में शिकायत दर्ज होते ही कोढोबाड़ी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने युवक को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का नेतृत्व कर युवक को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपित नासिर आलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच और बयान के लिए किशनगंज लेकर आयी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply