राजस्थान के अजमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी की तबीयत खराब होने के कारण उसे जेएनएल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाँक्टरों ने जाँच करने के बाद बताया कि किशोरी गर्भवती हैं।इस बाती की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस पुछताछ के बाद किशोरी का बयान लिया साथ ही इसके आधार पर एक शिक्षक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन बाद में यह बात झूठ साबित हुई । इसके बाद पीड़िता ने उसके किराए के मकान में ही रहने वाले वासुदेव पर कई बार दुष्कर्म करने और इस संबंध में किसी को भी बताने पर धमकी देने की बात कही।
बच्ची को आरोपी ने धमकाया
पीड़िता ने यह भी कबूला कि वासुदेव के डर के कारण ही उसने किसी अन्य का नाम बयानों में लिया था। फिलहाल पुलिस ने वासुदेव को गिरफ्तार करके उसका मेडिकल मुआयना करवाया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। आरोपी वासुदेव के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चिकित्सकों की मानें तो अब पीड़िता की स्थिति खतरे से बाहर है।