राजस्थान के दौसा जिला में चोरों ने सरकारी विभाग के कार्यालय में ताला तोड़ चुरा ले गये जीप

वाहन चुराने वाले चोरों ने दौसा जिले में पुलिस को तगडी चुनौती दे दी। चोरों ने सरकारी विभाग के कार्यालय में ताले में खड़ी जीप को चुरा लिया। कार्यालय के करीब डेढ़ सौ मीटर दूर एमएलए के मकान है। करीब ढाई सौ मीटर दूरी पर ही पुलिस थाना, जिला कलेक्ट्री और जिला एसपी कार्यालय भी है। तीन सौ मीटर की इस क्षेत्र में पुलिस ने गश्त किस तरह से की इसके परिणाम सामने आ गए हैं।

घटना दौसा जिले के सदर थाना इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार भांकरी रोड पर खनिज विभाग का कार्यालय है। कार्यालय की लॉबी में ही सरकारी जीप खड़ी थी और लॉक लगा हुआ था। लेकिन आज सवेरे लॉक टूटा मिला और जीप गायब मिली। पूरे जिले में नाकाबंदी है और पुलिस को पूरा भरोसा है कि जीप और जीप चुराने वाले दोनो को पकड लिया जाएगा।

वहीं दौसा जिले के ही सदर थाना इलाके मे स्थित बरखेड़ा गांव में एक घर के आंगन में खड़ी तीन बाइकों को अज्ञात बदमाश आग लगा गए। आज तड़के जब परिवार के लोग जागे तब तक बाइकें जलकर नष्ट हो चुकी थी। यह किसने और क्यों किया, इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।

उधर जीप चोरी होने के बाद आज सवेरे करीब दस बजे पुलिस को जीप एक सुनसान जगह पर खड़ी मिल गई। बताया जा रहा है कि जीप का डीजल खत्म होने के बाद जीप को वहीं छोड दिया गया। हांलाकि पुलिस इसे अपनी सफलता बता रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply