चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोन संक्रमण ने पूरी दुनिया को तबाह कर रखा हैं।इस संक्रमण से भारत भी मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं।यहा कोरोना वायरस के कुल केस 4 लाख 73 हजार 105 के करीब पहुंच चुका हैं और 14894 लोगों की मौत हुई हैं।कुल कोरोना सक्रमण में से 2 लाख 71 हजार से अधिक लोग ठीक हो अपने घर को जा चुके हैंं।लेकिन 1 लाख 86 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं।
यह भी पढ़े:दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सार्वधिक 1,83,000 नए मामले:WTO
परिवार एवं स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 16 हजार 922 नए केस आये हैं और 418 लोगों की मौत हुई हैं।वही देश का महाराष्ट्र राज्य जहां कोरोना केस कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं।महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 42 हजार 900 केस आ चुके हैं जिसमें से जिसमें से 6739 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े:बाबा रामदेव ने लाँन्च की कोरोना की दवा,घर बैठे मंगा सकेंगे
सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य
देश में कोरोना से सब से ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं जहां कोरोना के कुल केस 1 लाख 42 हजार 900 हैं जिसमें से 6739 लोगों की मौत हो चुकी हैं वही दुसरे स्थान पर दिल्ली हैं जहां कुल केस 70 हजार हैं और 2365 लोगों की मौत हो चुकी हैं।. तीसरे स्थान पर तमिलनाडू हैं जहा 67 हजार से अधिक कोरोना मरीज हैं जिसमें से 866 लोगों की मौत हो चुकी है।