इस जिले में बाहरी चोर गिरोह सक्रिय, बड़ी लुट को देते थे अंजाम

बिहार के दरभंगा  जिले  के शहरी इलाकों में अन्तर्राज्य चोर गिरोह  के सदस्यों द्वारा जिले में चोरी और लुट पाट की बात सामने आई थी। लगातार हो रही चोरी से दुकनदार और आम जनता परेशान थे।।जिले में इस तरह की हो रही लुट पाट की सूचना मिलते ही पुलिस जांच पडता करने में जुटी हुई हैं।

दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी के पूजाश्री जवेलर्स दुकान से बदमाशों ने भरा बैग लकर फरार हो गये। इस प्रकार की करतु सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस अनुशंधान के आधार पर सदर थाना के रानीपुर में छापेमारी कि गई जहां से तीन बदमाशों को  हथियार ,बाईक और सोने के जेवर के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाश उड़ीसा के बताये जा रहे  है। ये सभी रानीपुर में किराये के कमरे लेकर  रहते थे।

इनसे पूछताछ में  स्वीकार किया है कि वे शहरी के  आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोतियों की माला और कपड़ा घूम-घूमकर बेचने का काम करते थे और ज्वेलरी और सुने मकानों की रेकी करते थे। मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो जाते थे।  इन लोगों के पास से 15 मोतियों की माला, 11 पीस सोने की अंगूठी, 86 पीस सोने का नथिया, 114 पीस सोने का छक, 12 पीस झुमका, 5 पीस कान की बाली, 45 पीस टॉप्स, 30 लॉकेट, दो चेन, पांच मांगटिका सहित भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

पुलिस इस अंतर्रा्ज्य  चोर गिरोह से यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि कही इनके तार आतंकवादी संगठनो से तो नही जुड़े हुए है। पुलिस का कहना हैं जांच में आस पास की पुलिस से सहयोग लिया जाएगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply