यह घटना मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग के एनएच 77 स्थित गोपालपुर लाइन होटल की है। सुबह 4:00 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक होटल कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया उसका इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा है। होटल कर्मी के दाहिने हाथ में गोली लगी है बताया जा रहा है की होटल कर्मी की हालत बहुत गंभीर है।जख्मी होटल कर्मी की पहचान सुरेंद्र राय पिता राम सहयोग राय रुन्नीसैदपुर के माही द्वारा ओपीके ओलीपुर के निवासी के रूप में हुई है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेदोल पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है, छानबीन के बाद से घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं ।आसपास की पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि होटल में बीती रात दो लड़के खाना खाने आये, खाना खाने के बाद जब होटल कर्मी ने पैसा मांगा तो वह होटल कर्मी से मारपीट करने लगे। जब होटल कर्मी इस बात पर अड़ गए कि मुझे पैसे चाहिए तो दोनों अपराधियों ने होटल के अंदर फायरिंग करनी शुरू कर दी। किसी फायरिंग में होटल के एक कर्मी सुरेंद्र राय के दाहिने हाथ में गोली लग गई। गोली लगने के बाद वहां पर शोर शराबा होने लगा सारे होटल कर्मी विरोध करने लगे तो वहां से दोनों अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने बताया है कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है रूनीसैदपुर के माहिम द्वारा थाना क्षेत्र के महिषा निवासी रविशंकर सिंह उर्फ सत्यम सिंह के रूप में हुई है ,जिसकी पहले सी पुलिस रिकॉर्ड है। अपराधी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पुलिस थाने में की गई है और पुलिस इस आधार पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी पुलिस ने जनता को पूरा आश्वासन दिया है कि अपराधी नहीं बच पाएंगे।