आईपीएल नीलामी: युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके पैट कमिंस

भले ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे विदेश खिलाड़ी बन गए हो, लेकिन वह इस भारतीय टूर्नामेंट की नीलामी में सबसे मोटी रकम पाने का युवराज सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएं। गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.30 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में पैट कमिंस ने इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ा। बेन स्टोक्स को आईपीएल के पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने 2017 में 14.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।
आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम दर्ज है। भारत के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। ये भारत खिलाड़ी साल 2014 में भी सबसे महंगा बिका था। युवराज सिंह इस साल 14 करेाड़ में बिके थे।
गुरुवार को हुई आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों पर ही सबसे ज्यादा बोली लगाई गई। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान आरोन फिंच को भी अच्छी कीमत मिली। नीलामी में कई दिग्गज खिलाडिय़ों को तो खरीददार ही नहीं मिला। इनमें भारत के चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और युसूफ पठान का नाम शामिल है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply