जयपुर के सांगानेर इलाके में युवक की हत्या कर शव पानी के गढ्ढे में फेंकने वाले दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।आरोपित ने दोस्त की पत्थर से वार कर हत्या कर पत्नी की सहायता से पानी के गढ्ढे में फेंकने की बात स्वीकरा की।पुलिस ने इस मामले में दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे दो दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया।
और पढ़ेःरद्द हुई,2018 राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के मुख्य नकल गिरोह सरगना गिरफ्तार
हत्या के बारे में डीसीपी (दक्षिण)मनोज कुमार ने बताया कि सिंघीरामपुर फर्रखाबाद के सायपुरा सांगानेर सदर निवासी पिन्टू (27) घटना वाली रात को मृत्क रामगोपाल के साथ अपने घर पर शराब पार्टी किये घर पर झगड़ा होने पर पिंटू अपनी पत्नी को लेकर श्मशान घाट की ओर चला गया। उनके पीछे-पीछे रामगोपाल भी आ गया। इस बात को लेकर पिंटू और रामगोपाल का झगड़ा हो गया। जिसके बाद पिंटू अपनी पत्नी को वापस घर छोडक़र रामगोपाल के पास आया। रात करीब 12 बजे दोनों ने श्मशान के पास बैठकर दूबारा शराब पार्टी की, तभी दोनों में दूबारा झगड़ा हो गया। नशा ज्यादा होने पर रामगोपाल वहीं सो गया, तभी मौका पाकर सोते हुए रामगोपाल के सिर पर पिंटू ने भारी पत्थर उठाकर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने शव को छोड़कर घर आ गया और सारी बात अपनी पत्नी से बताया।उसके बाद वापस दोनो पति- पत्नी साथ घटनास्थल पर पहुंचे।दोनों ने मिलकर रामगोपाल के शव को उठाया और करीब 20 मीटर दूर स्थित पानी के गड्ढे में डाल दिया। जिसके बाद वहां से दोनों अपने घर आकर सो गए।
यह भी पढ़ेःराजधानी जयपुर के सांगानेर में फर्जी तहसीलदार बनकर पहुंची सुनीता मीणा गिरफ्तार
30 अगस्त को सायपुरा में अम्मा क्वार्टर के पास सड़क किनार पानी के गढ्ढे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।आसपास के लोगों के आधार से मृतक की शिनाख्त रामगोपाल के रुप में हुई।सवाईमाधोपुर निवासी मृतक के भाई गोवर्धन ने बुधवार को हत्या का मामला दर्ज कराया।