अवैध हथियारों की रोक थाम के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शुरु किये ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन ‘आग’

Jaipur Police Commissionerate started Operation Action Against Gun 'fire' to stop illegal arms procurement

राजधानी जयपुर में अवैध हथियारों का कारो बार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं जिससे हत्याएं,फायरिंग,लूट-पाट की घटनाएं होने लगी हैं। हथियारों के बल से हि राजधानी जयपुर में छोटे-छोटे गुर्गे अपना वर्चस्व स्थापित कर बैखौफ होकर खुनी खेल खेलते हैं। फायरिंग की बढ़ती घटनाओं से खुद पुलिस भी सकते में है. शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन ‘आग’ की शुरूआत की है. इसके तहत पुलिस ने 20 हथियार, 151 कारतूस बरामद कर 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी में तेजी से बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतें और अवैध शराब के कारोबार के पैर पसारने के साथ ही यहां बदमाशों की छोटी- छोटी गैंग पनपने लगी है. इन गैंग्स ने अवैध हथियारों के दम पर शहर की सड़कों पर खुलेआम फायरिंग की वारदात आमजन को हिला रखा है वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा रखा है.अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने ऑपरेशन आग के जरिए अवैध हथियारों और इनकी खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ कई बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply