जयपुरः शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,मामला दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

आजकल भोलीभाली युवतियों और लड़कियों को अपने झुठे बातों में फंसा कर उनके साथ देहशोषण,दुष्कर्म,हत्या मार-पीट के मामले ज्यादा ही तेजी से बढ़ने लगे हैं।क्योंकि अपने जाल में फंसाने के बाद मचाही करते रहते हैं और बाद में किसी बात को लेकर तकरार होने पर मन में द्वैष की भावना उत्पन्न होने के बाद या तो मार देते हैं या उनके साथ दुष्कर्म जैसी हरकते करते हैं।ऐसी ही एक मामला जयपुर पाच्यावाला 200 फीट बाईपास में घटित हुआ हैं।यहा की रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि जयपुर के करधनी इलाके का रहने वाला युवक रोशन लाल ने अपने बातचीत में फंसाया और बातचीत करने लगा धीरे-धीरे हम दोनों में नजदिकिया बढ़ने लगी और उसके बाद हम दोनों में प्यार हो गया।युवक रोशन लाल ने युवती से झुठे शादी का बहाना बनाकर लम्बे समय तक देहशोषण करता रहा हैं।एक दिन युवती ने रोशन लाल से से शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से मना कर दिया।इस बात से दुखी होकर युवती ने युवक रोशन लाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया।

और पढ़ेःकंगना रनौत के समर्थन में अयोध्या संत,उद्धव ठाकरे को संतो की नसीहत

मामला दर्ज होते ही करधनी इलाका थाना की पुलिस ने युवक रोशन लाल को पकड़े ने केलिए पुलिस दल को तैनात कर दिया हैं।इस संबन्ध में पुलिस का कहना हैं कि अतिशीघ्र ही युवकी की गिफ्तारी कर ली जायेंगी।