जैसलमेर में चलती बस में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 15 यात्री झुलसे
राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोधपुर जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत 15 यात्री झुलस गए। बस में कुल 57 सवारियां थीं।
घटना दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास हुई। बस जैसे ही उस इलाके से गुज़री, उसके पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। तीन एंबुलेंस द्वारा घायलों को जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों को 30 से 50 प्रतिशत तक जलने की चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए पानी और रेत का इस्तेमाल किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जैसलमेर एसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बस के ड्राइवर व क्लीनर से पूछताछ की जा रही है। जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज और उनके परिवारों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।